विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक,एसडीएम जारी किए निर्देश-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। एसडीएम ने विधानसभा चुनाव तैयारियों के संबंध में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की। एसडीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करने, मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याएं तत्काल निस्तारित कराने की निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम गौरव चटवाल ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त की उपस्थिति में तहसील सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम ने विधान सभा क्षेत्र के लिए तैनात किए गए जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट से रामनगर तहसील के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं को दी जाने वाली पेयजल, विद्युत व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के साथ सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट और राजस्व कर्मचारी ताराचन्द्र घिल्डियाल, आरिफ़ हुसैन कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |