पीएनजी महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताएं-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,एडवोकेट राशिद खान।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरु हो चुकी है।वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एमसी पाण्डे ने किया।पहले दिन छात्र वर्ग में800 मीटर दौड़ में मनीष रावत प्रथम,दीप कुमार द्वितीय व दिनेश पाण्डे तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में नेहा रावत प्रथम, रिंकी द्वितीय व लक्ष्मी ऐरड़ा तृतीय स्थान पर रहे।400मीटर दौड़ में देवाशीष पटवाल प्रथम,नितिन कोहली द्वितीय व अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्रा वर्ग में कुमारी लक्ष्मी ऐरड़ा ने प्रथम, नेहा रावत ने द्वितीय और रिंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड़ में लक्ष्मी प्रथम, हिमानी द्वितीय, शबनम तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में अनमोल शर्मा प्रथम,आकाश कुमार द्वितीय व पवन नैनवाल तीसरे स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में प्रथम कविता, लक्षमी द्वितीय व वन्दना पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेपण में राहल मेहरा प्रथम,पवन द्वितीय व कैलाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में भावना बल्ईया ने प्रथम, नीलम मनराल ने द्वितीय और रीना रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कूद में राहुल, आकाश, अंकित क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में कविता प्रथम, भावना द्वितीय, वंदना पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।5000मीटर दौड़ में मनीष कुमार ने पहला, अमरपाल ने दूसरा और देवाशीष ने तीसरा स्थान अर्जित किया।छात्रा वर्ग की 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी ऐरड़ा प्रथम,नेहा रावत द्वितीय तथा नीलम मेहरा तृतीय स्थान पर रहे।समस्त विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे व कुलानुशासक डॉ.जीसी पन्त ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उत्साह एवं खेल भावना की सराहना की।क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मंच संचालन डॉ.डीएन जोशी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |