दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का सर्वे किए जाने पर दिया जोर
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। रविवार को नगर पालिका सभागार में एसडीएम गौरव चटवाल के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बूथ लेवल ऑफिसर( BLO)के साथ एक बैठक की गई।
80 वर्ष के नागरिक,दिव्यांग,कोरोना रोगी अब पोस्टल बैलेट के द्वारा घर पर रह कर मतदान कर सकते हैं।इसके के लिए फार्म 12 डी पर आवेदन करना होगा।बैठक में मौजूद अधिकारियों व संबंधित बीएलओ को दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का सर्वे करने के एसडीएम ने निर्देश दिए।
एसडीम चटवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत 5 दिनों के भीतर बूथ लेबल अधिकारी बीएलओ के माध्यम से दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेगी। बैठक में तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत, रजिस्ट्रार कानूनगो मनोज कुमार जोशी,बीएलओ सुपरवारजर तारा चन्द्र घिल्डियाल, हरीश यादव, डी0एस0पंचपाल, गोपाल बिष्ट, पुष्पा भण्डारी, तथा बीएलओ राजवंती देवी, ममता भंडारी, राम सिंह बिष्ट, दीपा थापा विनीता रानी, चांदनी ,संतोषी देवी, रेखा देवी, विमला ,सोनम देवी, निर्मला देवी, अनीता देवी शकुंतला रावत मंजू रावत, प्रीति देवल, गीता वर्मा, शारदा देवी,गीता देवी, कमला छिम्वाल,कमला उपाध्याय, मंजू पपनै, सुनीता पोखरियाल, हेमा तिवारी कमला सती ,प्रेमा पांडे, आशा रावत, भारत प्रकाश,अनीता चौहान, किरण नेगी, नईमा बेबी, पुष्पा ध्यानी,सपना रावत,निर्मला रजवार,मधुर कुमार, हसीन जहां, कमला सती, मीरा भारती, पूजा गोला, माया बोहरा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |