निर्धन बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।ग्राम पुछड़ी स्थित शक्तिनगर में मदरसा अन्नुर मे ग्राम प्रधान द्वारा 25 गरीब बच्चों को बैग,कॉपी,किताब पेंन आदि सामान दिया गया।
शनिवार को ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस और प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी के द्वारा शक्तिनगर में संचालित मदरसा अन्नुर के 25 गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कॉपी-किताब बैग पैंन आदि सामान वितरित किया गया।शिक्षण सामान पाकर बच्चों ने प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मदरसे के सदर कारी नफीस अहमद,उप प्रधान मकबूल अहमद, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद बिलाल,पेशकार अहमद, मोहम्मद मतलूब, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फहीम, बरकत सिद्दीकी, हारून, गुलजार,अकील अंसारी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |