14 को सीएम धामी रामनगर में, भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुटे-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में आगामी 14 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहली बार रामनगर आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व जिला महामंत्री प्रदीप जलॉटी और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के रामनगर आगमन पर तैयारी शुरू कर दी है। युवा मोर्चा की अगुवाई में पीरूमदारा से मोटरसाइकिल और कार की भव्य स्वागत रैली निकाली जाएगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगीरथ लाल चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष भावना भट्ट ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, महामंत्री पूरण नैनवाल, मनोज रावत, मंडी समिति के अध्यक्ष राकेश नैनवाल, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बिष्ट, राम भरोसे लाल, अशोक गुप्ता, सत्य प्रकाश शर्मा, कुलदीप शर्मा ,नरेंद्र रावत,दीप्ति रावत, अंजना सुंद्रियाल, आदिल अहमद, अजय पाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |