गुलदार के हमले में महिला हुई घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।खेत से बंदरों को भगा रही महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।महिला के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पास में लकड़ी काट रही अन्य महिलाओं ने होहल्ला किया।जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर चला गया।जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज के समीप लक्ष्मी देवी मंगलवार की दोपहर अपने खेत में बंदरों को भगा रही थी, इसी बीच अचानक एक गुलदार ने खेत में आकर इस महिला पर हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।महिला के शोर मचाने पर आस-पास में कुछ महिलाएं लकड़ी काट रही थी जो महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने होहल्ला किया, तो गुलदार लक्ष्मी देवी को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है। वहीं घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |