राज्य आंदोलनकारियों ने घोषणाओं का शासनादेश जारी करने की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर, एडवोकेट राशिद खान। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड के केंद्रीय महामंत्री नवीन नैथानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि सहित की गई घोषणाओं का शासनादेश जारी करें। यहां राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन वृद्धि की घोषणा सार्वजनिक रूप से की गई लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद शासनादेश जारी नहीं हुआ है, कहीं मुख्यमंत्री की यह घोषणा हवाई ना बन जाए इसके लिए आदेश जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को आगामी शीतकालीन सत्र में 10% क्षैतिज आरक्षण के मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में सभी आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार को आंदोलनकारियों की मांगों का गंभीरता पूर्वक समाधान करना चाहिए।इस दौरान बैठक में शेर सिंह लटवाल, राजेंद्र प्रसाद खुल्बै, हरीश भट्ट, चंद्रशेखर जोशी, मनोज गोस्वामी, नईम चौधरी आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |