रामनगर में दो दिन में 28 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।रामनगर में पिछले दो दिनों में 28 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते दिन मंगलवार को 5 लोग पॉजिटिव थे,वही बुधवार को 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयीं हैं।रामनगर में एक बार फिर कोरोना ने तेजी के साथ दस्तक दी है।अगर पिछले 2 दिनों की बात करें तो 2 दिनों में 28 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कोविड नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक के अनुसार बीते दिवस 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी,जिसमें तीन आईआरबी बैलपड़ाव के जवान थे, वही एक एलआईयू पुलिस के व्यक्ति थे और एक स्कूल का छात्र था। जिसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव थी। वहीं बुधवार को उनके द्वारा 73 आईआरबी के पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी जिसमें 23 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें 22 पुलिसकर्मी आईआरबी बैलपड़ाव के हैं एवमं एक नैनीताल कोतवाली का है।बुधवार को 139 रैपिड और 96 आरटीपीसीआर टेस्टिंग की गई।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सावधान रहने के लिए अपील की साथ ही मास्क पहनने को लेकर भी अब अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान की कार्रवाई भी की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |