पार्क परमिट के साथ जिप्सियों का 50% पैसा ऑनलाइन जमा की मांग-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर, एडवोकेट राशिद खान।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जिप्सी संचालन से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए बनी समिति की मासिक बैठक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सुझाव दिया गया की कॉर्बेट के परमिट बुकिंग के समय जिप्सीयों का भी 50%पैसा ऑनलाइन जमा किया जाये और पर्यटक की बुकिंग कैंसिल होने की दशा में 50%पैसा जिप्सी स्वामियों को कैंसिलेसेंन के रूप में मिले। दो दिन के लिए रात्रि विश्राम के जिप्सी की दरें बढ़ाई जानी चाहिए और सभी जिप्सी व्यवसायीयो द्वारा कोविड नियमो का पालन करने करवाने व अन्य मुद्दों पर भी राय बनी।इस दौरान बैठक में प्रभारी पार्क वार्डन केएस खाती, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, ईको टूरिज्म प्रभारी ललित आर्य साहित अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |