14 दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। सिचाई विभाग की नहर में एक युवक शव मिलने से आस -पास हड़कंप मच गया। शव की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर मौके पर एसएसआई मुनव्वर हुसैन एसआई कैलाश जोशी पुलिस बल के साथ पहुंचे।पुलिस ने शव को नहर से निकाल उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। इस दौरान यह शव 14 दिन से लापता सन्नी का होने की शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भेजने की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों ने 14 दिन से लापता सन्नी की हत्या की आशंका जतायी ही।रविवार दोपहर को नगर के मोहल्ला गुलरघट्टी से गुजर रही सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिलने से आस -पास हड़कंप मच गया। शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिंचाई नहर से निकालते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए तो उक्त शव 14 दिन से लापता सनी पुत्र स्व राजेंद्र उम्र 24 साल निवासी भवानीगंज का हैं। पुलिस ने पंचनामा भरकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया है।पोस्टमार्टम की कार्यवाही सोमवार की सुबह की जाएगी। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि जयंती देवी ने 15 नवंबर को कोतवाली पुलिस को अपने पुत्र के लापता होने की तहरीर दी थी।पुलिस द्वारा तहरीर के आधार गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। रविवार को 14 दिन से लापता सन्नी का शव नहर में मिला मे मिला है। शव 8 से 10 दिन पुराना लग रहा है।परिजनो ने लापता सन्नी की हत्या की आशंका जतायी हैं।वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |