रामनगर, एडवोकेट राशिद खान। प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित “संविधान बचाओ-देश बचाओ” के तहत एक सप्ताह गांव चलो अभियान के तीसरे दुर्गम वन गांव चोपड़ा में कुमाऊं केसरी स्वर्गीय खुशीराम जी को समर्पित संविधान बचाओ विचार गोष्ठी का आयोजन व व्यापक जनसंपर्क किया।
इससे पूर्व शनिवार को शाम आयोजित जनसभा व सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार संविधान को कमजोर कर रही है।
वह देश से लोकतंत्र का खात्मा कर देगी। देश की जनता को अपने अधिकारों को बचाने के लिए संविधान बचाने की पहल करनी होगी। भाजपा सरकार ने अच्छे दिन का झांसा देकर जनता को जो कमरतोड़ महंगाई दी है, उसने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है।
गैस सिलेण्डर से लेकर सब्जी-तेल तक लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। सरकार का विरोध करने पर सरकार पुलिस के माध्यम से लोगों की आवाज़ बन्द कर उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रही है।
सांस्कृतिक संध्या के तहत ग्रमीणों ने पर्वतीय शैली पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों का आनन्द लिया। रात्रि विश्राम के दौरान रावत ने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान पर बात की।
रविवार सुबह रावत द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गांव के प्रत्येक घर तक सघन जनसंपर्क किया गया। दोपहर बाद रावत कार्यकर्ताओं के साथ लेटी गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबन्धु रावत, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशोरी लाल, जोगा राम, प्रदेश महासचिव अनु विभाग संजय कुमार, रघुलाल, हरिश्चंद्र नंदलाल, प्रताप चन्द्र, प्रकाश चन्द्र, शांति प्रसाद, पनीराम, महेश चन्द्र पाण्डे, अनिल अग्रवाल खुलासा, बालीराम, लीलाधर जोशी, वीरेंद्र सिंह लटवाल, प्रेम जैन, प्रशान्त पाण्डे, नंदलाल आर्य, उमाकांत ध्यानी, आनन्द सिंह, ओमप्रकाश आर्यवंशी, सुमित तिवारी, अतुल अग्रवाल, कमल फुलारा, कुबेर कडाकोटि, कमल नेगी, ओम प्रकाश आर्य वंशी, चंदू उप्रेती, बी आर टम्टा, विरेन्द्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।