नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद चांद, प्रभारी प्राचार्य डॉ.प्रीति त्रिवेदी,चीफ प्रॉक्टर डॉ.जीसी पंत ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य वक्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद चांद ने नशा मुक्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की रूपरेखा प्रस्तुत की।डॉ.जीसी पंत व डॉ.दीप चन्द्र पांडे ने उत्तराखंड राज्य में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के उत्तरदायी कारणों,परिणामों एवं निवारण के लिए सुझावों को प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुमन कुमार ने मानव समाज में नशे के दुष्प्रभावों को उजागर किया। डॉ.जगमोहन नेगी ने नशा उन्मूलन में युवाओं की भूमिका को बताया। निर्वाण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की निदेशक रश्मि पंत ने नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के लिए अध्ययन, मूल्यांकन एवं शोध को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
विकल्प नशा मुक्ति परामर्श एवं पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी के निदेशक प्रदीप गोयल के निर्देशन में स्लाइड शो एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया।
मंच संचालक डॉ.डीएन जोशी ने नशा उन्मूलन पर कविता का पाठ किया।इस दौरान कार्यशाला में संजय वर्मा, बी.लक्ष्मी, शेखर चंद्र,शालिनी चंद्र,गणेश,महेंद्र सिंह, हरिकिशन आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |