स्टोन क्रेशर के विरोध में की जनसभा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। ग्राम जस्सागांजा में बनने जा रहे स्टोन क्रशर के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागांजा में ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के विरोध में जनसभा की।इस अवसर पर ग्रामीणों के प्रदर्शन को विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने समर्थन दिया।
बतादे ग्राम जस्सागंज क्षेत्र में बनने जा रहे स्टोन क्रशर का लंबे समय से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना हैं, स्टोन क्रशर लगने से गांव के आस-पास की होने वाली फसल धूल से बर्बाद हो जाएगी। क्रशर लगने से गांव में गाड़ियों का आवागम भी बढ़ जाएगा।खनन वहनों की चपेट में आने से पहले भी गांव के कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस जनसभा का संचालन ग्राम प्रधान निधि मेहरा ने किया। इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मेहरा, पूर्व ग्राम प्रधान कुमेर राम, आनंद करायत, धर्मेंद्र हालसी, शेर राम, अमृता, हिमानी, कमला आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |