पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति,”आत्महत्या या हत्या”
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। एक व्यक्ति बगीचे में पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं, पुलिस ने इस घटना की जांच हड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस इस घटना को मानसिक तनाव बता रही हैं, “आत्महत्या या हत्या” पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद पर्दाफाश होगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह राहगीरों ने पीरुमदारा के समीप कछला मार्ग स्थित पानी की टंकी के पास एक बगीचे में पेड़ पर एक व्यक्ति के लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने चौकी पुलिस को दी। मौके पर चौकी इंचार्ज भगवान महर पुलिस बल साथ पहुंचे और पुलिसकर्मी महेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा।
तो उसकी शिनाख्त बेनी बिहार पीरुमदारा निवासी त्रिलोक सिंह भंडारी( 45 ) पुत्र मोहन सिंह भंडारी के रूप में हुई। घटना के जानकारी परिवार को होने पर घटनास्थल पहुचें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
सीओ बलजीत भाकुनी के अनुसार मृतक की पुत्री घर से बिना बताए पूर्व में कई बार लापता हो चुकी हैं,और गुरुवार को भी उसकी पुत्री घर से गायब थी।इस मामले में मृतक ने कोतवाली में तरुण नाम के युवक के ख़िलाफ़ तहरीर दी गयी थी।इस मामले में युवक के ख़िलाफ़ धारा 363,366 में केस दर्ज किया गया हैं।
पुलिस बगीचे में पेड़ पर लटके मिले त्रिलोक कांड को मानसिक तनाव में आत्महत्या करना मान रही हैं।
सीओ भाकुनी का कहना हैं, तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे के तहत पुलिस ने मृतक की पुत्री व आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी हैं, शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
फ़िलहाल पुलिस “आत्महत्या या हत्या” इस पहलू पर जांच शुरू कर दी हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।”आत्महत्या या हत्या” पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद खुलासा होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |