हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का पुनर्परीक्षाफल घोषित-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। कोरोनाकाल में जारी किए गए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षाफल से असंतुष्ट परीक्षार्थियों का बोर्ड ने पुनर्परीक्षाफल गुरुवार को जारी कर दिया। बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि कोरोनाकाल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।
परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर परीक्षाफल जारी किया गया था। असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। बताया कि बीते माह हुई परीक्षा में हाईस्कूल में चार व इंटरमीडिएट में पांच विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। गुरुवार को परीक्षाफल जारी किया गया। हाईस्कूल के चारों छात्र उत्तीर्ण हो गए, जबकि इंटरमीडिएट में एक छात्र अनुतीर्ण तो चार छात्र पास हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |