निर्धारित समय तक ही लाउडस्पीकर, बैंड व डीजे बजाए:कोतवाल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।सहालग के सीजन को देखते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार ने रविवार को मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारे,बैंड, डीजे व बारात घर संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बारात घर संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में कोतवाल ने वाहनों को तय पार्किंग स्थलों में ही खड़े करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सड़क में वाहनों के खड़ा होने से जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने बैंड व डीजे संचालकों से कहा कि रात में निर्धारित समय तक ही लाउडस्पीकर, बैंड व डीजे बजाए जाएं। साथ ही बारात को सड़क के किनारे से ले जाने को कहा गया। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि नियमों का उल्लंघन किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एसएसआई मुनव्वर हुसैन, एसआई कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |