चिंगारी का कहर, गरीब का आशियाना हुआ खाक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(रागिब खान)। सोमवार की शाम झोपड़ी मे भड़की आग ने मजदूर का आशियाना जलाकर खाक कर दिया। हादसे मे मजूदर को हज़ारों रुपये का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भगतपुर तड़ीयाल निवासी खेतीहर मजदूर पप्पू पुत्र मोहम्मद सत्तार की झोपड़ी मे खाना बनाने के दौरान आग लग गई। मजदूर परिवार झोपड़ी में रहता था। बताते हैं कि सोमवार की शाम पप्पू की पत्नी चूल्हे पर खाना बनाने के बाद आग बुझाकर पानी लेने चली गयी। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। अग्निकांड की खबर जैसे ही अग्निशमन विभाग को मिली, तत्काल मौके पर पहुंच गये।अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के अनुसार,अग्निकांड स्थल पर अग्निशमन यूनिट पहुचीं,तब तक श्रमिक की झोपड़ी जलकर राख हो गयी।घटना में श्रमिक की झोपड़ी में मौजूद कपड़े व खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया हैं,इस अग्निकांड में श्रमिक को लगभग 40 हज़ार से अधिक की क्षति होने की संभावना हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |