सीएम धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया दीपावली तोहफ़ा, मानदेय में की बढ़ोतरी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को बुके भेंट कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिस कर्तब्यनिष्ठा से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपनी सेवाएं कोविड काल मे दी है वह निश्चित तौर पर सराहनीय रही है,आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दीवाली पर जो उपहार मानदेय बढोत्तरी के रूप में दिया है। उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूँ। विधायक ने आंगनबाड़ी परियोजना अधिकारी की ब्लाक कार्यालय में पेयजल कनेक्शन प्रदान करने व पानी की टंकी लगाने के लिए 68500 रुपया विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। दीपा थापा के नेतृत्व में पहुचीं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने कहा कि लम्बे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आने वाले मानदेय में बढोत्तरी की मांग कर रहे थे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने 1800 रुपये की बढोतरी कर उनकी मांग को पूरा किया है।उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि अन्य समस्याओं का हल भी सौहार्द पूर्ण तरीके से सरकार निकालेंगी। सरकार की हर योजना को जन -जन तक पहुचाने में अपनी कर्तब्यनिष्ठा के तहत कार्य करेगे। इस अवसर पर सुपरवाइजर गीता आर्या और माधवी मठपाल ने विधायक का पानी कनेक्शन के लिए धन प्रदान करने की लिये आभार जताया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, भावना भट्ट, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, जगमोहन बिष्ट,नीमा मठपाल, सरिता मेहरा, माया रावत, ममता गोस्वामी,बसंती राणा सजय डोरबी ,मदन जोशी,, मनमोहन बिष्ट, प्रकाश थापा, दानिश सिद्दकी, आंगन बाड़ी कार्यकर्त्री पुनम गोला ममता भंडारी वनिता रानी चाँदनी, सुशीला राजपूत, हसीन जहाँ तबसुम अंजुम, तारा जोशी, अजरा, राजपूत, नीलम भट्ट , सारिका आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |