शिक्षक मंडल ने आपदाग्रस्त को दिया दिवाली तोहफा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा आपदा प्रभावित 1000 स्कूली बच्चों को मदद के महाअभियान के तहत सुंदरखाल के 55 बच्चों को गरम कपड़े,जूते, शैक्षणिक सामग्री,दीपावली पर मिठाई, मोमबत्ती आदि प्रदान की गई।जूनियर हाईस्कूल सुंदरखाल में हुए वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बच्चों को आश्वस्त किया कि आपदाग्रस्त बच्चों के शिक्षण को प्रभावित नही होने दिया जाएगा व शिक्षक समुदाय हरसम्भव मदद करेगा। संयोजक नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि प्राथमिक से डिग्री तक आपदाग्रस्त सभी बच्चों को उपरोक्त मदद दी जाएगी।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चंद्र जुयाल द्वारा शिक्षक मण्डल संयोजक नवेंदु मठपाल को इस अभियान हेतु अभी रुपये इक्कीस हजार की मदद प्रदान की गई। इसके पश्चात भी धनराशि प्राप्त होने पर और मदद राशि प्रदान की जाएगी।इस दौरान नवेंदु मठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चंद्र जुयाल,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नन्दराम आर्य, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष बालकृष्ण चन्द्र समेत अनेक स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |