रामनगर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई जाए सुविधाएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रेलवे स्टेशन रामनगर में यात्री सुविधाएं बढ़ाने एवं रेल सेवा विस्तार को लेकर देवभूमि विकास मंच ने स्टेशन अधीक्षक मदन पाल के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक बरेली को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को देव भूमि विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल की अगुवाई में स्टेशन अधीक्षक मदन पाल से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने रामनगर रेलवे स्टेशन में यात्रीयों को हो रही असुविधा प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 में जाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाने, यात्री एवं कर्मचारियों के लिए पीने का पानी शौचालय में पानी आदि सुविधाएं बढ़ाने एवं रेल सेवा नेटवर्क का विस्तार करने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक मदन पाल के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक बरेली को भेजे ज्ञापन में प्लेटफॉर्म 1 व 2 को जोड़ने के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनाने ,बरेली – काशीपुर ट्रेन संख्या 05351 व दो कासगंज — बरेली सिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05336 का परिचालन रामनगर तक करने, रामनगर-हरिद्वार देहरादून के लिए कोच लगाने उसका लिंक काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस से करने ,रामनगर बांद्रा ट्रेन में पार्सल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल , पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह रावत, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनिंदर सिंह सेठी, मोहम्मद ताहिर , इकलाबी मजदूर केंद्र के तुलसी छिम्बाल, रवि , प्रियंका, मो0 आलम , रमेश जुयाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |