महर्षि वाल्मीकि की रामायण समाज के लिए प्रेरणादायक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मोहल्ला बम्बाघेर स्थित चामुंडा मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत शामिल हुए। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण को सनातन धर्म व समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल रहे। विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, बसपा नेता विनोद अंजान, ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता हेमचंद्र भट्ट, सभासद प्रतिनिधि डॉ.जफर सैफ़ी ने झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया। महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष हरलाल की अध्यक्षता व पूर्व सभासद अश्विनी सिद्दार्थ के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीत सिंह रावत को हरलाल व विशिष्ट अतिथि राकेश नैनवाल को डॉ.ज़फर सैफ़ी ने सम्मानित किया। इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल, प्रेम जैन, लक्ष्मी ठाकुर, जुगेश अरोड़ा बंटी, जगन्नाथ पेंटर, चंद्रमोहन पाल, प्रभात, अनूप, पंकज, मीरा भारती, अमन, निक्की, तन्नू, दीपक सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |