बुजुर्ग से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर । बाजार से एक बुजुर्ग का बैग लूटकर फरार हुए चार लुटेरों को पुलिस ने न केवल धर दबोचा बल्कि उनके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया।
बीते दिवस ग्राम ऐराडी बिष्ट अल्मोड़ा निवासी हयात सिंह खरीदारी के लिए रामनगर बाजार आये थे। फड़ बाजार में प्रभात इलेक्ट्रानिक के पास दो लोगों ने डरा धमकाकर उसका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि इनके साथ दो लोग और चल रहे थे, जो बाजार में ही अन्य लोगों पर नजर रखे हुए थे। चारों आरोपियों ने रात में ही पीड़ित के एटीएम से पांच हजार रुपये की नगदी भी निकाल ली।
घटना की तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस को मुखबिरों से मिली जानकारी पर चारों आरोपियों को नगर पालिका सामुदायिक भवन के पीछे बनी पानी की टंकी की चारदीवारी के अन्दर खताड़ी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी लूटे गये बैग में से बरामद माल व घटना के बाद में एटीएम से निकाले गये पांच हजार रुपयों का बंटवारा कर रहे थे।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चारों ने अपना नाम अमान सिद्दीकी (20) निवासी ईदगाह रोड खताड़ी, सौरभ लाल (20) निवासी खताड़ी बाल्मीकि बस्ती खताड़ी, फराज खान (19) निवासी मल्ला बेड़ाझाल व गौरव भारती (26) निवासी मोहल्ला खताड़ी रामनगर बताया गया।
आरोपियों ने बताया कि वह मोहन सिंह रावत का पीछा शराब भट्टी के पास से कर रहे थे। उन्हें लगा कि बुजुर्ग पहाड़ से खरीदारी करने रामनगर आया है तो उसके बैग में काफी पैसे होंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनीश अहमद, उपनिरीक्षक रेनू,हेमन्त सिंह, गगन भंडारी, विजेन्द्र सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |