रामनगर।पीरूमदारा चौकी पुलिस ने एक युवक के पास से नशे के 15 इंजेक्शन और नशे की दवाओं की आठ शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की।जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बुधवार को पीरूमदारा पुलिस पीपलसाना के पास चेकिंग कर रही थी। चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता नजर आए।पूछताछ में उसने अपना नाम आलोक चौहान निवासी पीरूमदारा बताया। युवक के हाथों में एक थेला था। उसे चेक करने पर 15 नशे के इंजेक्शन व आठ नशे की दवाओं की शीशियां बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया हैं।