गुलदार को मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के अंतर्गत ओखलडूंगा ग्राम सभा की राजस्व भूमि पर बीते गुरुवार की देर शाम तारों में 6 साल के मादा गुलदार फंसे होने की सूचना वन प्रभाग को मिली थी।जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़े प्रयासों के बाद गुलदार का सुरक्षित रेस्क्यू किया था। साथ ही वन विभाग ने संबंधित के खिलाफ वन अपराध के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।
बता दें कि गुलदार का पैर किसी तार नुमे फंदे(खड़के) में फंसा हुआ था। विभाग को आशंका थी कि तार फंदे के रूप में किसी लकड़ी से बंधा होगा और जब गुलदार ने पैरों से फसे फंदे को हटाने की कोशिश की होगी तो वह नहीं छूटा होगा,जिसके बाद गुलदार के जोर लगाने पर वो लकड़ी का खूंटा उखड़ा होगा।जिसके बाद गुलदार उस तार से बधे लकड़ी को भी घसीटता हुआ भागने लगा और एक झाड़ी में लकड़ी की वजह से फंस गया।इसी वजह उसका पैर भी चोटिल था।
डीएफओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए जांच शुरू की गई।आरोपी के घर से फंदे नुमा तार मिला है।मंगलवार को एसओजी व रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज की टीम ने एक आरोपी को गिरप्तार कर लिया,जिसका नाम गंगा सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी ओखलडूंगा हैं।
टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओ पूनम कैंथोला, एसओजी इंचार्ज कैलाश चंद्र तिवारी,सुंदर सिंह,विमल चौधरी,सरिता आर्या,पूजा बुल्लाकोटी,विनोद कुमार शर्मा, रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी,अनिल भदोला,जगदीश चंद्र पांडे,भगवती प्रसाद,गौरव पंत आदि टीम शामिल रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |