जी-20 की तारीखों पर समाजवादी लोक मंच करेगा कार्यक्रम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। समाजवादी लोक मंच ने आगामी 28, 29 व 30 मार्च को रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के समानांतर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
मंच संयोजक मुनीष कुमार ने बताया कि 28 को संगोष्ठी, 29 को शहीद मंगल पांडे को श्रद्धांजलि और 30 मार्च को रैली एवं जनसभा की जाएगी। बताया कि रामनगर में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत साइंस-20 की बैठक होनी है। 2017 में जर्मनी में साइंस-20 की शुरुआत हुई थी।जिसका फोकस सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। छह साल बीत जाने के बाद भी देश में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं।ललिता रावत ने जी-20 के नाम पर उजाड़े गए लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार से 100 करोड़ रुपये का पैकेज जारी करने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |