शहरी विकास अपर सचिव ने नगरपालिका का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।शहरी विकास विभाग उत्तराखंड के अपर सचिव एवं निदेशक नवनीत पांडे ने मंगलवार को रामनगर नगर पालिका का निरीक्षण करते हुए सफाई के क्षेत्र में पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जहां एक और प्रशंसा की तो वहीं उन्होंने रामनगर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर रामनगर से लेकर ग्राम ढिकुली कार्यक्रम स्थल तक सफाई व्यवस्था एवं फॉरेस्ट एरिया में पड़े कूड़ा कचरा को साफ करने के निर्देश भी पालिका के अधिकारियों को दिए उन्होंने बताया कि जी-20 की बैठक को लेकर इसमें प्रतिभाग करने वाले मेहमानों को अपना शहर स्वच्छ व सुंदर मिले ऐसा उनका प्रयास है वहीं उन्होंने बताया कि नगर पालिका को कुछ मशीनें प्रदान की जाएंगी जो कि नगर की सफाई व्यवस्था में काफी कारगर साबित होंगी।इस दौरान एसडीएम गौरव चटवाल,पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव,सीओ बलजीत सिंह भाकुनी,सभासद शिवि अग्रवाल,सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर जफ़र सैफ़ी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |