विकलांगों को बांटे कृत्रिम अंग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।श्री हनुमान धाम एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से चल रहे तीन दिवसीय निःशुल्क विकलांग सहायता शिविर का सोमवार को समापन के अवसर पर 110 विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गये। समापन दिवस के अवसर पर श्री हनुमान धाम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विजय ने कहा कि आज जिन विकलांगों को कृत्रिम अंग मिल रहे हैं, उनके चेहेरे पर एक अलग सी खुशी दिख रही है। सेवा कार्य के लिए श्री हनुमान धाम में समय-समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा।विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि श्री हनुमान धाम के इस सेवा के कार्य से मन गदगद हो गया है। बहुत ही पुण्य का कार्य श्री हनुमान धाम में किया गया है। इस कार्य का पुण्य लाभ आप सभी को मिलेगा। इस अवसर पर सुशील तायल, सुनील खेड़ा, अशोक अग्रवाल, अनुराग, राजीव अग्रवाल, सतनाम सिंह, आरके गुप्ता, प्रेम जैन,पवन अग्रवाल,भगवान सहाय, नरेन्द्र अरोरा, कमल किशोर सिंघल, प्रवीण अग्रवाल, डा. अभिषेक मित्तल, भवानी शंकर नीरज, गिरीश मित्तल, दीपक बंसल, प्रियांशु बंसल, संजय खेड़ा, संजय राधु, विपुल अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, शिशपाल राणा, सचिन अग्रवाल, पवन सिंघल, राजेश अग्रवाल, डा. विपिन मेहरोत्रा, संजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |