सर्वे भवन्तु सुखिन की भावना से करें विकास: नेगी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय में दो दिवसीय चले राष्ट्रीय संगोष्ठी में रविवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओमप्रकाश सिंह नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं कल्याण में निरन्तरता के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से कार्य करें।प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर नियंत्रण करना होगा,वृक्ष नहीं होंगे तो हमें शुद्ध वायु कैसे मिलेंगी।स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करने होंगे।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में दो दिन से आयोजित हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया है।संगोष्ठी में कुल 103 शोध पत्रों में से 73 शोध प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे ने की।इससे पूर्व सम्मान समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।जिनमें प्रो.बीसी उप्रेती,प्रो.आईएस नाईक,प्रो.सीएस मेहता,प्रो.बीडी दानी,प्रो.बीएम गुप्ता,प्रो.डीके पनेरू,प्रो.एलडी पलड़िया,प्रो.बसन्त बल्लभ लोहनी को अंगवस्त्र व समृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।।इस संगोष्ठी की आयोजन सचिव डॉ.निवेदिता अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन प्रो.जीसी पन्त एवं डॉ.डीएन जोशी ने संयुक्त रूप से किया।संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों, प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग कर शोधपत्र प्रस्तुत किए।संगोष्ठी में संगीत विभाग,एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |