अतिक्रमण तोड़ने गई टीम ने भाजपाइयों के सामने टेके घुटने, बैरंग लौटी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर के कोसी बैराज पर स्थित एक चाय की दुकान को तोड़ने के लिए गई प्रशासन की टीम को भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के बाद मौके से बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा।बता दें कि रामनगर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की इन दिनों कार्रवाई की जा रही है।
रविवार को एसडीएम गौरव चटवाल एवं तहसीलदार विपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला जेसीबी लेकर कोसी बैराज पर चाय की दुकान को तोड़ने के लिए पहुंचा था। प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगते ही भारी संख्या में भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। इस बीच भाजपा नेताओ और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर लोगो का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। काफी देर तक बहस चलती रही। हंगामे की सूचना के बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीएम गौरव चटवाल से वार्ता की। उसके बाद बाद प्रशासन की टीम ने अपने बैरंग वापस लौट गई।
मौके पर मौजूद कई लोगों ने प्रशासन की टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जी-20 के नाम पर अधिकारियों द्वारा गरीबों को उजाड़ा जा रहा है जबकि प्रभावशाली एवं रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।जनता का कहना है कि प्रशासन को अतिक्रमण के नाम पर पूरी तरह पारदर्शिता रखनी चाहिए।
इस दौरान भाजपा नगर अद्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अद्यक्ष वीरेंद्र रावत, भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, पूर्व दर्जा मंत्री दिनेश महरा, भावना भट्ट, नवीन करगेती,नरेंद्र शर्मा, आशा बिष्ट,कुलदीप शर्मा, रुचि गिरी शर्मा, अशोक गुप्ता, आशीष ठाकुर,सत्य प्रकाश शर्मा, दिनेश चंद्रा मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |