28 मार्च को अतिथियों का खैर मकदम करेंगे लोग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि जी20 सम्मेलन का उत्तराखंड के रामनगर शहर में होना हमारे लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने कहा कि ‘अतिथि देवो भव:’ व ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का संदेश देते हुये अतिथियों का स्वागत करने के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचे।
28 मार्च को सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन छोई, लखनपुर चुंगी व ढिकुली में स्वागत करेंगे। हमारी जन-जन सहयोग से भव्य स्वागत करने की तैयारियां हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभारी हैं, उन्होंने इस सम्मेलन की बैठक रामनगर में रखी।
विकास की दृष्टि से इस सम्मेलन के दूरगामी परिणाम उत्तराखंड सुखद सुरक्षित धार्मिक, तीर्थाटन व पर्यटन का संदेश जाएगा। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नवमनोनित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष अग्रवाल का स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, नगर अध्यक्ष मदन जोशी, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, जिला मंत्री रुचि गिरी शर्मा ,नरेंद्र शर्मा,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निर्मला रावत, भागीरथ लाल चौधरी, गणेश रावत, दिनेश महेरा, संजय डोर्बी, घनश्याम शर्मा, आशीष ठाकुर, राजेंद्र मित्तल, नीमा मठपाल, माया रावत, ममता गोस्वामी, भावना भट्ट, आशा बिष्ट, मनमोहन बिष्ट, यशपाल रावत मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |