चार दिवसीय उर्स का समापन,पूर्व पालिकाध्यक्ष ने की चादरपोशी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ईदगाह स्थित अब्दुल्ला शाह बाबा दरगाह में चार दिन चले उर्स का समापन शनिवार को दुआओं के साथ हो गया।ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव शमीम अहमद ने बताया कि बुधवार को उर्स शुरू हुआ।उर्स में काशीपुर, कालाढूंगी, हल्द्वानी, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों के जायरीन उर्स में पहुँचे।शुक्रवार की रात में दिल्ली से आये कव्वालों ने कव्वालियों का प्रोग्राम किया गया।भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने रात ईदगाह स्थित दरगाह अब्दुल्लाशाह बाबा की दरगाह मे चादर चढ़ाई।उन्होंने बताया कि देशभर में अमन शांति के लिए दुआएं की।कमेटी के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ईदगाह कमेटी के सदर बाबर खान,मोहर्रम कमेटी के सदर मोहम्मद शमी,मीडिया क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जफर सैफ़ी,सभासद मोहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी,सईदुल खान,वसीम रजा, अनीस आलम,नदीम अख्तर, फजल खान, मोहम्मद नकी,कय्यूम अहमद,दानिश सैफ़ी,इदरीस अंसारी, फईम चौधरी, इस्लाम सिद्दीकी, सनव्वर क़ुरैशी,युसुफ कस्सार,मोहम्मद बिलाल,मोहम्मद सलमान,सोनू आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |