तार में फंसी मिली मादा गुलदार, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के अंतर्गत ओखलडूंगा ग्रामसभा में तारों में फंसी मादा गुलदार को वनकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। गुलदार को हल्द्वानी रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।
वन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात गुलदार का रेस्क्यू किया।रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के ओखलडूंगा राजस्व भूमि पर गश्त के दौरान गुलदार के झाड़ियों में फंसे होने की सूचना वनकर्मियों को मिली। जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।एसडीओ पूनम कैंथोला, कोटा रेंज के रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी वन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और गुलदार को रेस्क्यू किया।रेंजर ध्यानी ने बताया कि तारों का फंदा संभवत: ग्रामीणों ने सूअरों के मारने के लिए लगाया होगा। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है। गुलदार की आयु छ: वर्ष बताई गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |