शिविर लगाकर पानी के बिल जमा किए
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज़ गंगवार ने बताया कि रामनगर नगरपालिका सभागार में अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान हल्द्वानी की अध्यक्षता में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं से बिल वसूले गए। इसमें 55 उपभोक्ताओं के 6लाख67हज़ार998 के जलमूल्य देयकों में 2लाख33हज़ार968 का संशोधन कर राशि जमा की गई। बताया कि अधीक्षण अभियन्ता की अध्यक्षता में 23 मार्च को ग्राम बैलपड़ाव और नगरपालिका सभागार में कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने पेयजल उपभोक्तओं से अपील है कि जिनके पेयजल बिल जमा नहीं किये हैं और जिनकी आरसी काटी जा चुकी है। वे जल्द बिल जमा करें। बताया कि 31 मार्च तक बिल जमा नहीं कराये जाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |